Uncategorized
ब्रेकिंग न्यूज… तांदूला नहर में फुंडा के पास 27 वर्षीय ट्रक ड्राइवर नहर में बहा, खोजबीन जारी………….

गुण्डरदेही: तांदुला नहर मे फूण्डा के पास शौच के लिए गए गए ट्रक ड्राइवर 27 वर्षीय युवक नहर मे बह गया ,आज तड़के सुबह 6.30 बजे ट्रक में सीमेंट भरकर अरमरिकला भोथली खाली करने जा रहे थे, फूण्डा के पास नहर मे युवक शौच के लिए गया था हेल्पर ट्रक मे सोया था तभी दूसरे तरफ नहर मे नहा रहे ग्रामीणो ने देखा की एक युवक नहर मे बह रहा है उसके देखते ही देखते युवक जलमग्न हो गया ,उसने जाकर ट्रक हेल्पर को बताया की उनका ड्राइवर नहर मे बह गया |तत्काल स्थानीय थाना को सुचित किया गया रनचिरई थाना को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुँच शव का खोजबीन जारी कर दी गई है , मृतक ट्रक ड्राइवर का नाम आशीष दामले उम्र 27 वर्ष निवासी दल्लीराजहरा बताया जा रहा है।
गुण्डरदेही से हिमेंद्र साहू की रिपोर्ट


