Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़सारंगढ़
ब्रेकिंग न्यूज़:-सारंगढ़-रायगढ़ मेन रोड़ बंजारी में अनियंत्रित पिकअप के साथ दुर्घटना….. एक की दर्दनाक मौत…..अन्य सवारों की हालत…..?

सारंगढ़ 24 july 2021 । सारंगढ़ अन्तर्गत आने वाले मेन सारंगढ़ से रायगढ़ के बंजारी में दर्दनाक हादसा होने की खबर आ रही हैं जहां एक युवक की दर्दनाक मौत होने की खबर आ रही हैं।वहीं बताया जा रहा है की पिकअप में और अन्य लोग सवार थें, मौके पर सहायता के लिए 112 और 108 पहुचने की खबर प्राप्त हो रही है।वहीं बात करें अनियंत्रित पिकअप की तो मेन रोड़ से दूर खेत मे जा गिरने की खबर मिल रही हैं।