ब्रेकिंग न्यूज़:- महिला को मृत समझ ले गये श्मशान, चिता पर लेटाने पर महिला हुई जिन्दा मचा हडकंप

रायपुर 28 अप्रैल 2021 । मेकाहारा में लापरवाही की सारी हदें पार, महिला को मृत समझ ले गए श्मशान, चिता पर लेटाने से पहले नब्ज चलती मिली तो लाया अस्पताल छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट भयावह स्थिति में है। रोजाना मौतों का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है। ऐसे में प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग का फिर एक बड़ा कारनामा सामने आया है, छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पीटल, मेकाहारा में सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई है, यहां डॉक्टर ने एक जीवित बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया। बाद में जब चिता पर लिटाने पर पल्स चलती मिली तो महिला को चिता से उठाकर अस्पताल लाया गया।
बतादें, चिता पर चिकित्सक ने चेक किया तो बुजुर्ग महिला जीवित थी जिसे वहां से उठाकर वापस हॉस्पीटल लाया गया। जानकारी के अनुसार, महिला राजधानी रायपुर के कुशालपुर की रहने वाली है, जिनकी उम्र 73 साल है। स्वास्थ्य विभाग की यह बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।