Uncategorizedछत्तीसगढ़बरमकेलासारंगढ़
ब्रेकिंग न्यूज़ :- बरमकेला किंकारी डेम में राजस्व कर्मचारियों की भोजपार्टी के दौरान एक कर्मचारी की डूबने की आंशका …….

बरमकेला 30 Aug 2021 । किंकारी डेम में राजस्व कर्मचारीयो की भोजपार्टी तैराकी के दौरान एक कर्मचारी लापता,डूबने की आशंका, किंकारी डेम में 28 वर्षीय युवक की डूब कर मौत हो जाने की खबर से राजस्व विभाग में हड़कम्प मच गया है । मृतक का नाम दिलकुमार बरिहा बताई जा रही है । प्राइवेट में तहसील कार्यालय बरमकेला में पदस्थ था । गोताखोर आने की बात बताई जा रही है ।

