ब्रेकिंग न्यूज़:- एक व्हाट्सएप ग्रुप में प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ टिप्पणी करने पर दो लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज पढ़िए पूरी खबर…..

रायगढ़ 28 अप्रैल 2021। जिले के लैलूंगा में पत्रकारो के एक व्हाट्सअप ग्रुप में प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ टिप्पणी करने वाले 2 लोगो के विरुद्ध लैलूंगा पूलिस ने अपराध दर्ज किया है। जिन दो लोगो के विरुद्ध अपराध दर्ज हुए हैं । जानकारी के मूताबिक लैलूंगा के व्हाट्सएप्प ग्रुप “प्रेस क्लब लैलूंगा” में लैलूंगा के अधिकारियों को लेकर जीतू नामक स्थानीय व्यक्ति के द्वारा लिखा गया था कि लैलूंगा का प्रशासनिक अमला मतवारो की टोली है जो corona जौसे आपदा में भी अवसर की तलाश में रहता है । जनता परेशानी से जूझ रही है और ये नीट मारकर कोचियों से कमाई करने में लगे है। इस पोस्ट पर स्थानीय पत्रकार आशुतोष मिश्रा के द्वारा प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इन सबके लिए जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदाद ठहराया गया था । ग्रुप में पोस्ट आते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया और लैलूंगा एसडीएम ,सीएमओ और जनपद सीईओ ने इनके विरुद्ध लैलूंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दिया । एसडीएम,नगरपंचायत सीएमओ और जनपद सीईओ की रिपोर्ट पर लैलूंगा पुलिस ने जीतू और स्थानीय पत्रकार आशुतोष मिश्रा के विरुद्ध शसकीय कार्यो में बाधा उतपन्न करने वाली धारा 186,353, 506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।