Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़
ब्रेकिंग न्यूज़ / चलती ट्रेन से गिरने से किन्नर की दर्दनाक मौत…….

भिलाई 11 sep 2021 । चलती ट्रेन से गिरने से किन्नर की दर्दनाक मौत हो गई घटना आज सुबह सवा 8 बजे के करीब बताया जा रहा है।अप लाइन पर भिलाई-3 स्टेशन से पहले गांधी नगर के पास किन्नर का शव मिला है मौके पर काले रंग का बैग और नकली बाल का विग भी मिला है। फिलहाल, मृत किन्नर की शिनाख्त नहीं हो सकी है।