Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़सारंगढ़
ब्रेकिंग न्यूज़ /सारंगढ़ देशी-विदेशी शराब दुकान में बिलासपुर उड़नदस्ता टीम का छापेमार कार्यवाही… मौके से तीन सेल्समैन फरार….!

सारंगढ़ : में स्थित देशी व विदेशी मदिरा दुकान में बिलासपुर उड़नदस्ता टीम ने की छापेमार कार्यवाही तो वहीं मदिरा दुकान से तीन कर्मचारी मौके से हुए फरार हम आपको बता दें की यहां लम्बे समय से उड़नदस्ता टीम को शराब में पानी मिलावट की लगातार शिकायत मिल रही थी ।