Uncategorizedछत्तीसगढ़सारंगढ़
ब्रेकिंग न्यूज़ सारंगढ़ :- बकरे को लेकर दो लोगों में हुआ विवाद, धारदार टांगी से किया अचानक हमला, मौके पर ही एक की दर्दनाक मौत जाँच में जुटीं पुलिस पढ़िए पूरी खबर…..।

सारंगढ़ 9 मई 2021 । रायगढ़ जिले के सारंगढ थाना क्षेत्र के कनकबीरा चौकी अंतर्गत एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है तथा वहीं बताया जा रहा है कि 23 वर्षीय मृतक कमल बरिहा और आरोपी जालिन्धर बरिहा दोनों के बीच बकरे को लेकर विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि जालिन्धर ने धारदार टांगी से कमल के सिर पर वार कर दिया।

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है ।सारंगढ पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है ।
