Uncategorizedछत्तीसगढ़सारंगढ़
ब्रेकिंग न्यूज़ सारंगढ़ :- खनिज विभाग ने की पाँच ओभरलोड़ हाइवा पर कार्यवाही खनिज माफियाओं में मचा हड़कंप….

सारंगढ़ 2 sep 2021 । आय दिन धडल्ले से चल रहे ओभरलोड़ वाहनों पर फिर खनिज विभाग ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही खनिज विभाग की लगातार प्रयासों के वावजूद भी खनिज माफिया यहां सक्रिय हैं।वहीं बात करें गुडेली-टिमरलगा खनिज जाँच चौकी जहाँ अधिकारी सिर्फ ऐंट्री करते हैं।तो वहीं लगातार खनिज विभाग के उच्च अधिकारियों की कार्यवाही के बाद भी यहाँ खनिज माफियाओं द्वारा ओभरलोड़ परिवहन करना नहीं भूल रहे हैं।
खनिज विभाग के उमेश भार्गव द्वारा आज पाँच वाहनों में ओभरलोड़ पाये जाने पर कार्यवाही की गई हैं।जिनमें वाहन क्रमांक cg 15 ac 4871 , cg 13 La 8681 , cg 13 AD 8211 , cg 13 AH 6024 और cg 13 z 26 15 पर कार्यवाही की गई हैं।