Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़सारंगढ़

ब्रेकिंग न्यूज़ सारंगढ़ :-अज्ञात चोरों ने गुड़ेली से ट्रैक्टर किया पार….

सारंगढ़ 19 Aug 2021। सारंगढ़ अन्तर्गत आने वाले प्रसिद्ध गौण खनिज ग्राम गुड़ेली से अज्ञात चोरी का मामला लगातार सामने आ रहा है। वहीं ताजा मामला गुड़ेली का है जहाँ सुपिहा नामक व्यक्ति का ट्रैक्टर हमेशा घर के बाहर रोड़ के उस पार रखा रहता था।परन्तु बिते रात्रिकालीन लगभग 12 बजे आस पास अज्ञात चोरों ने पार कर दी है ।

जिससे लगातार हो रही चोरी की वारदातों से गुड़ेली मे हड़कंप मचा हुआ है।वहीं रात्रि को पता चलते ही ट्रैक्टर मालिक द्वारा पतासाजी की गई तथा सारंगढ़ थाना में सुबह सूचना दिया जाने की बात कही जा रही हैं।

Back to top button