ब्रेकिंग न्यूज़/स्कॉपियो ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर मौके पर ही पाँच लोगों की दर्दनाक मौत………

कोंडागांव 19 sep 2021 । राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर दर्दनाक सड़क हादसा होने से क्षेत्र में दहशत का महौल है। तो वहीं लगातार हो रहे हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहा। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर बोरगांव पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के सामने रविवार दोपहर लगभग 3:30 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो को जोरदार मारी टक्कर ।
जिसमें ऑटो मे लगभग 14 से 15 व्यक्ति ग्राम पांडे आंटगांव निवासी एक ही परिवार के थे जो ग्राम गोडमा में एक शोक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस गांव आ रहे थे, वही स्कॉर्पियो रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहा था। इस बीच हादसा हो गया जिसमें 5 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। तथा अस्पताल ले जाते वक्त तीन लोगों ने दम थोड़ दिया वहीं बताया जा रहा है की कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं।
वही हादसे के बाद स्कॉर्पियो वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंच कर मामले की जाँच में पुलिस जुटी हुई हैं।