Uncategorizedछत्तीसगढ़महासमुंद
ब्रेकिंग न्यूज़/तालाब में तैरते हुए मिली युवक की लाश ,जाँच में जुटी पुलिस…!

महासमुंद 22 nov 2021 । छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यह बात आग की तरह फैल गई की टॉमकी तालाब में व्यक्ति की तैरते हुए लाश मिली है ।वहीं बताया जा रहा लाश ओंधे मुँह पड़ी है और लाश से करीब 50 मीटर दूर पर पेंट शर्ट मिला है ।शव करीब 2 दिन पुराना होने की आशंका जताई जा रही है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।