Uncategorizedछत्तीसगढ़सारंगढ़
ब्रेकिंग न्यूज़:- सारंगढ़ के इस उचित मूल्य दुकान के संचालन समूह को किया गया निलंबित ……लगातार अनियमितता का किया गया था उजागर…..

सारंगढ़ 17 jun 2021 । सारंगढ़ अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खैरा छोटे में माँ भवानी महिला समूह द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन किया जा रहा था । जिसमें भारी अनियमित पायें जाने से निलंबित कर दिया गया है।तथा वहीं उसके समीप संतोषी महिला समूह जेवरा को अगामी आदेश तक संचालन करने हेतु आदेश जारी किया गया है।
देखे आदेश
