Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़
ब्रेकिंग न्यूज़/धारदार हथियार से मुर्गा काटने वाले युवक ने दूसरे युवक को उतारा मौत के घाट….!

रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां मुर्गा दुकान में काम करने वाले दो युवकों में आपसी झड़प हो गई।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों युवक एक दूसरे के खून के पिता से हो ग्रे और एक युवक ने मुर्गा काटने वाले हत्यार से दूसरे युवक पर हमला कर दिया।जिसमें आरोपी नंद किशोर ने मुर्गा काटने वाले धारदार हथियार से मृतक कृष्णा पर हमला करके मौत के घाट उतार दिया। घटना रेलवे फाटक के पास स्थित चिकन सेंटर का है।बहरहाल पुलिस के द्वारा शव को बरामद कर लिया गया है। वही पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं इस मामले से रायगढ़ जिले में हड़कंप मच गया है।