भाई ने बहन को घर से बाहर घूमने पर किया मना , फिर हुआ कुछ ऐसा की जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान……

कोरबा 27 sep 2021 । कोरबा में रविवार को एक भाई ने अपनी बहन को मामूली विवाद पर चाकू से हमला कर दिया तो वहीं युवती की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।बहन के घर से बाहर घूमने पर भाई ने एतराज जताया था विवाद बढ़ा तो गुस्से में आकर भाई ने बहन पर कैंची से हमला कर दिया।वहीं पुलिस ने आरोपी भाई पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है घटना करतला थाना क्षेत्र के बेहरचुंआ गांव की है।
घटना गांव के बेदराम केवट की बेटी यशोदा घर में कपड़े सिल रही थी इस दौरान उसके भाई रमन ने यशोदा से घर में बिना बताए इधर-उधर घूमने पर एतराज जताया बातचीत के दौरान भाई-बहन के बीच विवाद हो गया गुस्से में आकर रमन ने यशोदा पर हमला कर दिया इससे उसके सिर, चेहरे, कान, हाथ सहित कमर में चोट लगी और खून बहने लगा घटना का पता चलने पर परिजन उसे लेकर करतला अस्पताल पहुंचे प्राथमिक इलाज के बाद युवती को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।जहाँ उसका इलाज जारी है।