ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी, जांच में जुटी पुलिस….

रायगढ़ 4 Oct 2021 । पुसौर सरकारी अस्पताल के सामने अग्रवाल ज्वेलर्स में बीते रात सेंधमारी कर अज्ञात आरोपियों द्वारा दुकान में रखे आभूषणों की चोरी कर ले जाने की घटना सामने आई है । ज्वेलर्स के संचालक द्वारा शॉप से करीब 03 लाख रूपये के आभूषण तथा एक टीवी चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । जानकारी के अनुसार आज सुबह जब दुकान के संचालक आयुष अग्रवाल पिता स्व. श्री कैलाश अग्रवाल निवासी पुसौर अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखे, ज्वेलरी शॉप के साईड दिवाल को छेद कर दुकान में प्रवेश कर कोई अज्ञात चोर दुकान में रखे चांदी के छोटे- बडे पायल, बच्चों का चुडा, बेनी छल्ला, चांदी के पुजा आयटम इत्यादि करीब 3 से 4 kg तथा सोने के नाक का नथनी, कान का टाप्स कुल करीब 50g जुमला कीमती करीब 3 लाख रूपये तथा एक TV को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल व सीएसपी रायगढ़ मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जांच टीम को दिया गया है । पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच टीम को घटनास्थल के आसपास के फुटेज की जांच करने, क्षेत्र के संदिग्धों से कड़ी पूछताछ सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सूक्ष्मता से जांच पतासाजी का दिशा निर्देश दिया गया है, जिस पर पुलिस टीम कार्य कर रही है । सथ ही सभी थाना क्षेत्र अन्तर्गत संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की जांच की जा रही है । ज्वेलरी शॉप में हुई नकबजनी की घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता सुजल अग्रवाल पिता स्व0श्री कैलाश चंद अग्रवाल उम्र 19 साल निवासी पुसौर के रिपोर्ट पर अप.क्र. 222/2021 धारा 457, 380 IPC कायम किया गया है ।
