CG खेलते खेलते पहुंचे यहां ,होने लगी बारिश चलने लगी तेज़ हवाएं ,अचानक हुआ ये की जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान……..

जशपुर 6 july 2021 । रोज की तरह घर से निकलें थे बच्चे खेलने के लिए नहीं था मालूम की और बच्चों कभी घर वापस लौट पायेंगे मुसलाधार हो रही थी बारिश घर में माता पिता हो रहें थे परेशान गिरने लगी आकाशीय बिजली 2 बच्चों की मौत हो गई है। मामला नारायणपुर थाना के पहाड़टोली गांव का है। दोनों घर से खेलने के लिए निकले थे, लेकिन फिर वापस नहीं लौट सके हैं। परिजनों को इस बाती का जानकारी तब लगी, जब काफी देर तक दोनों बच्चे घर वापस नहीं लौटे और काफी तेज बारिश होने लगी।
पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे पहाड़ी कोरवा परिवार के थे। इनके घरवालों को घटना की जानकारी नहीं थी। काफी देर तक बच्चे जब खेलकर घर वापस नहीं लौटे तो घर वाले उन्हें ढूंढने निकले । ढूंढते ढूंढते जब वे डेम के पास पहुंचे तो उन्हें दोनों बच्चे मृत मिले हैं। 4 वर्षीय राजकुमारी और 7 वर्षीय अनुज खेलने के लिए निकले थे। दोनों खेलते-खेलते बेलसोंगा डेम के पास पहुंच गए थे।