CG आखिरकार बीएसएफ के जावन ने कैम्प में खुद को क्यों मारी गोली…….?

कांकेर 20 july 2021 । जिले के नक्सल प्रभावित करकापाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। बीएसएफ के जवान ने कैम्प में खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई है। जवान का नाम लक्ष्मण बताया जा रहा है, एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है।
घटना दोपहर करीब 1 बजे की है, जहां जवान लक्ष्मण ने अपनी रायफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज से कैम्प में अफरा तफरी मच गई थी। साथी जवानों और बीएसएफ के अधिकारियों ने जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल जिला पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद जवान को हेलीकाप्टर से रायपुर रेफर किया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान ने खुद को गोली क्यों मारी इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, बीएसएफ के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।मामले को लेकर लोग कई तरह बात कर रहें है।मामले को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। तथा परिजनों द्वारा निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने मांग किया जा रहा है।