Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

CG आपत्तिजनक हालत में एक दलाल समेत 5 युवतियां गिरफ्तार क्षेत्र में मचा हडकंप…….

रायपुर 30 jun 2021 । लगातार बढ़ती जा रही देह व्यापार का मामला तो ताजा खबर राजधानी रायपुर से निकलकर सामने आ रही है। जहाँ ईश्वर नगर स्थित मकान पर देर रात पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार के अपराध में 1 पुरुष दलाल समेत 5 युवतियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि सभी युवतियां ईश्वर नगर,रावभाठा बंजारी, गुढ़ियारी बाजारपारा,कचना हाउसिंग बोर्ड और गोबरा नवापारा की रहने वाली है। आरोपी जागेश्वर साहू सहित पांचों युवतियों पर पीटा एक्ट की धाराओं के तहत पुलिस ने अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

Back to top button