CG बडे़ भाई ने छोटे भाई को हथौड़ा मारकर हत्या को दिया अंजाम जानिए आखिर क्या थी वजह……

रायपुर 3 जून 2021 । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दर्दनाक वारदात हुई है जहाँ मंगलवार को युवक ने अपने ही छोटे भाई की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी थी। भाइयों के बीच उनकी मां के खाते में जमा रुपयों के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने बताया कि ढाबा गांव के निवासी लोकेश यादव (30) और रवि यादव (20) दोनों भाई हैं। करीब 7 साल पहले उनकी मां केवरी बाई की मौत हो गई थी। उनके खाते में जमीन बेचने के बाद मिले 70 हजार रुपए जमा हैं। इन्हीं रुपयों को लेकर दोनों भाइयों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात लगभग 8-9 बजे लोकेश अपने छोटे भाई रवि के घर पहुंच गया। रवि उस समय अपनी पत्नी के साथ खाना खा रहा था। इसी दौरान लोकेश ने लोहे के हथौड़े से छोटे भाई के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। इसके चलते रवि खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।