CG युवती की नग्न अवस्था में सिर कटी कमरें में बंद मिला शव ,क्षेत्र में फैला सनसनी ,चार लोगों को और मारने मिला लेटर……

बलरामपुर 24 july 2021। एक युवती की नग्न अवस्था में सिर काटकर उसके लाश को कमरे में बंद कर देने की घटना सामने आ रही है, जिससें क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।तथा वहीं एक लेटर भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि वह चार और लोगों की हत्या करेगा। मामले में पुलिस लेटर के आधार पर विवेचना में जुटी थी।
नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक 12 में शुक्रवार को एक कमरे में पड़ोसियों ने जब 4 दिन से कमरे को बंद देखा, इस कमरे से तेज बदबू भी आ रही थी। कमरे से आ रही गंध से पड़ोसियों का जीना मुहाल हो रहा था। इसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,सूचना मिलने के बाद एसडीओपी दुर्गेश जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो उनके होश उड़ गए ।
दरअसल कमरे के अंदर एक युवती की नग्न अवस्था मे सिर कटी हुई लाश पड़ी हुई थी । लाश सड़ चुकी थी। पुलिस ने जांच में उसे लाश के पास एक लेटर भी मिला है। यह लेटर आरोपी का था,आरोपी ने उस लेटर में बकायदा नाम लिखकर चार और लोगों की हत्या करने की बात कही है। वहीं सोनहत गांव में आरोपी ने 2 और लोगों की हत्या कर दी है। अपने पैतृक निवास में पत्नी और बच्ची की हत्या की है। पुलिस की दबिश में बड़ा खुलासा है। आरोपी छत्रपति वर्मा फरार है। वाड्रफनगर नगर पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस की विवेचना में पता चला कि यह मकान किराए में लिया गया था और पिछले डेढ़ साल से सोनहत का छत्रपति वर्मा नाम का शख्स रहता था, लेकिन यह युवती कौन है इसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस की टीम आसपास के इलाकों में पतासाजी कर रही है ।