CG अवैध मादक पदार्थ 05 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

( तुषार कुर्रे )
गिरफ्तार आरोपी शेख शोयब पिता शेख सत्तार उम्र 26 वर्ष साकिन मंद्रा गोड़ी थाना शक्ति जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
जांजगीर चाँपा 28 jun 2021 । पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जांजगीर चांपा (भापुसे) श्रीमती पारुल माथुर द्वारा अवैध शराब एवं गांजा बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा एवं श्री शुभ राज अग्रवाल अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) sakti के मार्गदर्शन में निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी शक्ति के नेतृत्व में थाना शक्ति के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कार्यवाही हेतु क्षेत्र के मुखबिर को सक्रिय किया गया था कि आज दिनांक 27/06/21 को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि ग्राम मंद्रा गोड़ी के शेख शोयब के द्वारा अपने घर के कमरे में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु रखा की सूचना तस्दीक एवं गांजा रेड कार्यवाही हेतु वरिष्ट अधिकारियों को अवगत करा कर हमराही स्टाफ एवं गवाहों में मौका मंद्रागोड़ी पहुंच कर शेख शोयब के कब्जे से 59 भूरे रंग के प्लास्टिक पैकेट में 5 किलो ग्राम पदार्थ गांजा कीमती 25000 रुपए मुताबिक जब्ती जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 170/2021 20(बी) एनडीपीएस एक्टर का अपराध पंजीबद्ध किया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल प्र,आर,962 अजय प्रताप कुर्रे आर, संतोष गबेल आर, अनिल श्रीवास आर, सुभाष सिदार म,आर, दिव्यांश गोंड किप सराहनीय भूमिका रही।