Uncategorizedछत्तीसगढ़

CG खनिज विभाग “हम लोग का हिस्सा कहाँ है” सोशल मीडिया में विडिओ वायरल……..

सरगुजा 5 july 2021। खनिज विभाग कार्यालय में पदस्थ एक महिला लिपिक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में महिला लिपिक यह पूछते सुनाई दे रही है “हम लोग का हिस्सा कहाँ है”.. वीडियो के वायरल होते ही हड़कंप मचा है खनिज विभाग में कर्मचारी खुलेआम परसेंटेज और रिश्वत मांगते नजर आते हैं ऐसा ही ताजा मामला सरगुजा कलेक्ट्रेट में बने कंपोजिट बिल्डिंग में संचालित खनिज विभाग का है।

जहाँ खनिज विभाग में पदस्थ एक महिला कर्मचारी खुलेआम रिश्वत मांगते जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय में पदस्थ महिला कर्मचारी का नाम नीता मेहता है, जो विभाग में लिपिक के पद पर पदस्थ हैं ,जिस तरह से वह अपने हिस्से की मांग कर रही हैं, उससे ऐसा लगता है कि हर बार खनिज विभाग में कर्मचारियों के बीच पैसे बंटते रहते हैं।

Back to top button