Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़
CG लापता युवक की जली अवस्था में मिली लाश…..हत्या की जताई जा रही आशंका…..

कोरिया 16 jun 2021 । छत्तीसगढ़ के मरवाही थाना क्षेत्र के सेमरदर्री जंगल मे परसो से लापता हुए युवक का शव जली अवस्था मे मिला है। युवक लगभग 11 बजे दिन से लापता था। मृतक की पहचान नगर पंचायत खोंगापानी निवासी के रूप में हुई है। युवक की बाइक लावारिस हालत में नई लेदरी में मिली थी।
कल युवक का शव जली अवस्था मे मरवाही थाना क्षेत्र के सेमरदर्री जंगल मे मिला।युवक की हत्याकर जलाने का अंदेशा है। झगड़ाखांड एवं मरवाही पुलिस मौके पर पहुँच जांच कर रही।