CG अलग अलग जगहों पर सेक्स रैकेट पर कार्यवाही इन क्षेत्रों पर मचा हड़कंप…. पढ़िए पूरी खबर….।।

रायपुर 12 july 2021 । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। रायपुर पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए देह व्यापार से जुड़ी दर्जन भर महिला समेत 5 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस को देखकर एक युवती दूसरे माले से कूद गई, जिसे इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
रायपुर पुलिस ने कोतवाली और गंज थाना क्षेत्र में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गंज थाना के होटल साई राम से 4 महिला समेत 1 पुरुष दलाल को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा कोतवाली इलाके के टैगोर नगर से 7 महिला समेत 1 पुरुष को गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली इलाके में पुलिस की दबिश देखकर एक युवती दूसरे माले से कूद पड़ी। युवती को गंभीर हालत में मेकाहारा में भर्ती किया गया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।लगातार हो रही कार्यवाही से इस तरह के कार्यों को अंजाम देने वालों पर हड़कंप मचा हुआ है।