Uncategorized
CG बारिश और तेज़ हवाएं चलने से बिजली का तार टूट कर गिरा किराना दुकान में…..गर्भवती महिला की गई जान…..

कवर्धा 3 july 2021 । हाईटेंशन तार किराना दुकान पर गिरने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद करंट पूरी तरह दुकान में फैल गया। गनीमत रही कि उस समय दुकान में ग्राहक नहीं थे।जिसकी सूचना देने के 2 घंटे बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तार को हटाया गया।
सूचना पर पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के साधना नगर निवासी ईश्वरी चतुर्वेदी (32) पत्नी दिनेश चतुर्वेदी गर्भवती थीं और घर में ही किराना दुकान है। वह गुरुवार शाम को दुकान में बैठी थीं। इसी दौरान मौसम बदलने के कारण बारिश और तेज हवाएं चलने लगीं।जिसकी वजह से तार टूटकर गिर गया और घटना घटी है।तथा वहीं पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।