Uncategorizedअम्बिकापुरक्राइमछत्तीसगढ़
CG सात दिन के दुधमुंहे बच्चीं को उसी के नानी ने 70 हजार रुपए में बेचा ,कारण जान आप भी हो जायेंगे हैरान…………

अंबिकापुर 10 july 2021 । छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 7 दिन के दुधमुहे बच्चे को 70 हजार रुपए में उसकी नानी ने ही बेच दिया। इतना ही नहीं खरीदने वाले आरोपी ने बच्चे को इसलिए खरीद लिया, क्योंकि उसका पास लड़का नहीं था और उसकी 5 बेटियां थीं। अब पुलिस ने नानी और खरीददार को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले मे हैरानी यहीं खत्म नहीं हो रही है। दरअसल, इस बच्चे की मां भी 14 साल की नाबालिग है और उसके साथ जिस युवक ने संबंध बनाया था, वह भी अब फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है ।