Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

CG शातिर ठग ने ऐसा ठगा की जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान…बुजुर्ग महिला के सोने के चैन सहित सोने के अगूंठी ठगकर फरार……

रायपुर 2 Aug 2021 । छत्तीसगढ़ मे लगातार बढ़ती क्राइम पर अंकुश लगने की बजाय दिनों दिन क्राइम बढ़ती ही जा रही हैं।वहीं ताजा मामला राजधानी रायपुर में शातिर ठग और उठाईगिरो के हौंसले इतने बुलंद है कि शहर की सबसे व्यस्तम मालवीय रोड़ पर दिनदहाडे सरेराह बुजुर्ग महिला को अपने झांसे में लेकर कपडे में पत्थर बांधकर सोने की चेन और अंगुठी ठगकर फरार हो जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां बाजार में खरीददारी करने गई एक 70 साल की बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बनाकर गले में पहनी सोने की चेन और हाथ की अंगुठी लेकर फरार हो गए

दरअसल नयापारा चुड़ीलाइन निवासी 70 साल की बुजुर्ग महिला जुबेदा बैगम अकेली घर का सामान लेने गई थी। इसी दौरान दो अज्ञात शातिर ठगों ने मौके का फायदा उठाकर दुर्ग जाने की बस मिलने का पता पूछा और सुबह से कुछ खाया नहीं है कहकर पैसे की मांग की। इसके बाद आरोपियों ने महिला को झांसे में लेकर सोने की चेन और अंगुठी लेकर फरार हो गए।

Back to top button