Uncategorizedअम्बिकापुरक्राइमछत्तीसगढ़

CG टुकड़ों – टुकड़ों में विभाजित कर बोरा मे बाँधकर खाईनुमा गड्ढें में मिला लाश सिर की तलाश अभी भी जारी…..

अंबिकापुर 21 jun 2021 । छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में दर्दनाक हत्याकांड का मामला सामने आया है। जहाँ एक युवक की सिरकटी लाश मिलने से पूरे क्षेत्र मे हड़कंप मच गई है । तथा वहीं हाथ-पैर सहित पूरे धड़ को टुकड़ों -टुकड़ों में विभाजित कर बोरे में बांधकर फेक दिया गया था। तथा वहीं मामला अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। तथा युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सूचना पर पुलिस पहुंची तो खाई नुमा गड्‌ढे में पड़े बोरे को खुलवाया गया। जिसमें सर गायब था , फिलहाल सर की तलाश जारी है। धड़ के हाथ-पैर सब काट कर बोरे में भरे गए थे। फिलहाल शरीर पर एक भी कपड़ा तक नहीं था। पुलिस को आशंका है कि शव दो से तीन दिन पुराना हो सकता है। पुलिस फिलहाल बारिकी से जाँच में करने में जुटी हुई है। तथा अभी तक आसपास सिर की भी तलाश जारी है परन्तु अभी तक सिर का पता नहीं चल पाया है।

Back to top button