Cg दो माह हुई थी शादी , आखिर ऐसा क्या हुआ की ,नवविवाहित ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर……

बिलासपुर 5 jun 2021 ।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दुखद घटना सामने आई है जहाँ एक रेलकर्मी की पत्नी ने स्वयं फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दो माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। परन्तु वहीं मिली जानकारी के अनुसार यह उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी। तथा वहीं नवविवाहित इससे वह खुश नहीं थी।
मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है। मूल रूप से बंगाल की रहने वाली मधुमिता पात्रा पति गणेश पात्रा 22 वर्ष के पति गणेश पात्रा रेलवे में चतुर्थ वर्ग कर्मचारी है। बिलासपुर में उनकी पोस्टिंग है। शादी के बाद वह पत्नी को यहीं ले आया था। दोनों तारबाहर में रहते थे।
विवाहिता ने घर में फांसी लगा ली। उसके पति को पता चला तो वह फंदा काटकर रेलवे अस्पताल ले गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मर्च्युरी में रखवाया और उसके मायके पक्ष के लोगों को सूचना दी। विवाहिता के माता-पिता आए तो पुलिस ने उनका बयान लिया। उन्होंने किसी तरह की न तो शिकायत की और न ही आरोप लगाया।