● तेज गति से वाहन चलाने वाले और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर #चक्रधरनगर पुलिस चलाई अभियान….

● रडार में आये 10 आरोपियों पर आबकारी एक्ट के साथ प्रतिबंधक कार्यवाही, 18 बाइकर्स पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई….
*रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर कल दिनांक 11/12/2021 के थाना प्रभारी चक्रधरनगर के नेतृत्व में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा तेज गति से वाहन चलाने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों पर जमकर कार्रवाई की गई ।
देर शाम चले कार्रवाई में *10 आरोपी* - (1) विजय कुमार सिंह पिता बजरंगबली सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी रेल्वे बंगलापारा थाना कोतवाली रायगढ़ (2) प्रदीप निराला पिता अश्वनी कुमार निराला 21 वर्ष निवासी छोटे अतरमुड़ा खालसा गैस के सामने थाना चक्रधरनगर (3) रॉकी पटेल पिता भगत राम पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी जगन्नाथपुरम थाना चक्रधरनगर (4) विशाल गुप्ता पिता एस.एन. गुप्ता 26 साल छोटे अतरमुड़ा चक्रधरनगर रायगढ़ (5) दिलेश्वर चौहान पिता बुटिया चौहान उम्र 28 वर्ष वार्ड क्रमांक 14 भुर्रीपारा घरघोड़ा रायगढ़ (6) संजय चौहान पिता गोविंद चौहान उम्र 30 वर्ष निवासी बांसडांड थाना लैलूंगा रायगढ़ (7) परमीत खड़िया पिता मुनीराम खाडिया उम्र 21 वर्ष निवासी छोटे अतरमुड़ा टीवी टावर रोड प्राची विहार थाना चक्रधर नगर रायगढ़ (8) सुनील खड़िया निवासी मइना पारा प्राची विहार थाना चक्रधरनगर रायगढ़ (9) नीतीश बंजारे पिता चुरामणि बंजारे उम्र 19 वर्ष निवासी प्राची विहार थाना चक्रधर नगर रायगढ़ (10) शुभम सिंह पिता श्याम सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी प्राची विहार मांझापारा थाना चक्रधरनगर रायगढ़को खुलेआम शराब पीते पकड़ा गया जिन पर *धारा 36(च)1 आबकारी एक्ट* के साथ प्रतिबंधक कार्यवाही *धारा 151, 107,116(3) CrPC* की कार्रवाई कर आज न्यायालय पेश किया गया है ।
वहीं कल शाम अभियान दौरान यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाते पकड़े गये *18 मोटर सायकल चालकों पर 3,900 रूपये का समन शुल्क* काटा गया है , जिन्हें ट्राफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है ।