Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

नौकरी लगवाने का लालच देकर ठगी.. मामला दर्ज….!

धोखाधड़ी….

*रायगढ़* । कोतवाली क्षेत्र धांगरडीपा में रहने वाली युवती के शिकायत पत्र पर धोखाधड़ी का अपराध दिनांक 16.12.2021 को दर्ज किया गया है । शिकायतकर्ता बताई कि फरवरी 2021 में इसका परिचय फेसबुक मैसेन्जर एप के माध्यम से अनावेदक चंद्रकांत चौहान से हुआ था । जिसने इसे नौकरी लगवाने का लालच देकर अपने बैंक अकाउंट में 1,28,000 रूपये गुगल पे के द्वारा प्राप्त किया और उसे जलवायु परिवर्तन विभाग का एक फर्जी नियुक्ति पत्र भेजा है । आरोपी मोबाईल नं. 789801XXXX,989361XXXX के धारक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

Back to top button