जशपुर 3 Dec 2021 ।बगीचा क्षेत्र निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक के बैंक खाता से 03 चेक के माध्यम से ₹ 5,70000 /- अलग-अलग 03 बैंक खाता में छलपूर्वक स्थानांतरित करने वाले आरोपी 1-मनोज कुमार गुप्ता निवासी बगीचा एवं 2-साहिल गुप्ता निवासी गुडलू बगीचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।
आरोपियों के विरुद्ध थाना बगीचा में धारा 420 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध।
Back to top button