छत्तीसगढ़ / धान रोपाई करने के लिए खेत जा रही महिला पर अचानक भालुओं ने किया हमला…महिला की हालत गंभीर…

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 7 Aug 2021 । जिले में उस वक्त दहशत फैल गया जब दो भालुओं ने सुबह एक महिला पर हमला कर दिया। इस दौरान भालुओं ने महिला के चेहरे और पीठ से मांस नोच लिया। महिला ने मदद के लिए शोर मचाया, तो आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मिलकर भालुओं को भगाया। तथा ग्रामीणों ने एंबुलेंस को तत्काल बुलाकर महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना सेमरदर्री पंचायत की है। तथा वहीं प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सेमरदर्री के बिलाईडांड निवासी महिला सेम कुंवर धान की रोपाई करने के लिए खेत जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में दो भालुओं और उनके बच्चों ने महिला पर हमला कर दिया। महिला ने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन तब तक भालुओं ने उसके पीठ और चेहरे पर वार कर दिया था।

आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद भालुओं को भगाया। महिला को मरवाही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। महिला को मरवाही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।जहाँ उसका इलाज जारी है।तथा क्षेत्र में भालूओं को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।