छत्तीसगढ़ /पिता के कहने पर पुत्र ने माँ को पहले करंट से चिपकाया ,फिर पैर को फावड़ा से काटकर हत्याकांड को दिया अंजाम, क्षेत्र में दहशत का मौहाल…

कोरिया 9 Aug 2021। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रहा है।जिसे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।मामला सरईपारा निवासी विश्वनाथ सिंह (23 वर्ष) ने थाना खड़गवां ने आकर सूचना दी, कि वह घर के बाहर था। तभी उसके भाई शीषनाथ सिंह के द्वारा अपनी मां दिल बसिया बाई को शराब के नशे में मारपीट कर रहा था। कि रात को कहां घूमती रहती हो। जिससे मारपीट पर मां के चिल्लाने की आवाज आ रही थी, फिर मैं किसी तरह घर के अंदर जाकर देखा तो मेरा भाई शीषनाथ सिंह हाथ में फावड़ा लिया था। वहां घर पर मेरे पिताजी भी था।और वहां पर बिजली का खुला तार लटका हुआ था एवं मेरी मां के चेहरे में बिजली करंट से जलने का काला निशान और बाएं पैर में फावड़ा से काटने के निशान दिख रहा था। मेरा भाई शीशनाथ ने मां को बिजली करंट लगाकर व फावड़ा से पैर को काटकर मेरी मां की हत्या कर दिया है।
विश्वनाथ सिंह की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 254/21 धारा 302 पंजीबद्ध कर पतासाजी में लिया गया। विवेचना के दौरान थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा कार्यवाही करते हुए हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाया गया एवं रिपोर्ट के कुछ ही घंटे के बाद आरोपी के पकड़ कर थाने लाया गया। आरोपी शीषनाथ सिंह ने मेमोरेंडम कथन में बताया कि उसके पिता शिवपूरन के कहने पर अपनी मां मृतिका दिलबसिया बाई को करंट लगाकर हावड़ा से काटकर हत्या की गई है। जिसपर प्रकरण में आरोपी के पिता का हत्या में शामिल होने पर धारा 109, 34 जोड़ी गई। आरोपीगण शीशनाथ सिंह एवं शिवपूरन सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।