छत्तीसगढ़ / नशे में धुत्त अनियंत्रित वाहन चालक ने सात साल के मासूम को रौंदा ,मासूम की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत…..

नारायणपुर 7 Aug 2021 । नशाखोरी की वजह से लगातार अनियंत्रित वाहन चालकों की वजह से बड़ी वारदात लगातार सामने आ रहें है तो वहीं एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है। नारायणपुर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम बड़गांव मे एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । जहाँ नशे की हालत में वाहन चलाते हुए वाहन चालक नंदकिशोर उसेंडी ने एक 7 साल के मासूम को रौद दिया जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई है ।
वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार वाहन चालक नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था । मासूम को कुचलने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार होने की कोशिश में वाहन को लेकर घटना स्थल से 2 किलोमीटर दूर कांकेर बेड़ा की तरफ जाने लगा तभी बड़गांव के ग्रामीणों ने वाहन का पीछा कर कांकेर बेड़ा में धर दबोचा और वाहन चालक को घटना स्थल पर लाकर बेदम पिटाई कर दी । वहीं मामले की जानकारी होते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर लोगों को समझाइश देने की कोशिश कर रही हैं।