छत्तीसगढ़ /शराबी पति को अपनी पत्नी से विवाद करना पड़ा भारी… उतारा मौत के घाट ऐसे हुआ खुलासा….

राजनांदगांव 5 Aug 2021 । छत्तीसगढ़ में लगातार शराब खोरी की वजह से दिनों दिन क्राइम बढ़ती ही जा रही हैं।वहीं ताजा मामला राजनांदगांव जिले से आ रही है जहाँ एक शराबी पति को अपनी पत्नी के साथ मारपीट करना भारी महंगा पड़ गया। यहां मृतक की पत्नी ने डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या करा दी। हत्या करने के बाद शव के दोनों पैर रस्सी से बांध दिए। उसके बाद आधा किमी घसीटते हुए, गांव के नजदीक पुलिया के नीचे फेंक दिया। इतना ही नहीं, महिला ने शव के ऊपर घर का सामान जिसमें सब्जी,टमाटर,कपड़ा और दैनिक उपयोग का सामान भी फेंका । आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला मोहला थाना क्षेत्र के घावड़ेटोला गांव का है।
शव गांव की पुलिया के नीचे मिला
पुलिस ने बताया कि आरोपी अमरीका बाई भुआर्य ने अपने पति की हत्या करके उसे घसीटकर गांव की पुलिया के नीचे फेंक दिया। गांव के लोगों ने शव को देखा। उसके बाद पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति का शव पुलिया के नीचे पड़ा है। मौके पर मोहला पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान करवाई तो पता चला कि घावड़ेटोला गांव का निवासी सहदेव भुआर्य(52 वर्ष) है। पुलिस ने शव का पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की विवेचना में जुट गई। पुलिस की आशंका थी कि हसदेव की हत्या की गई है, तो उसी ऐंगल से जांच की जा रही थी।