Uncategorizedकोरबाक्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़/लापता युवक की तीन दिन बाद नहर में मिला शव ,क्षेत्र मचा हड़कंप……..

कोरबा 4 Aug 2021 । तीन दिन से लापता सीतामढ़ी निवासी की लाश नहर में मिला है । जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।वहीं मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जाँच में जुटी हुई है।तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दि गई है।


मिली जानकारी के मुताबिक 1 अगस्त से सनत कुमार गुप्ता उर्फ लाला उम्र 38 वर्ष सीतामढ़ी निवासी घर से लापता था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। आज सनत कुमार गुप्ता की लाश सक्ती के पास नहर से बरामद हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।

Back to top button