छत्तीसगढ़ /अनियंत्रित ट्रक ने बाप-बेटे को दर्दनाक तरिके से रौंदा दोनों की घटना स्थल पर मौत क्षेत्र मचा हड़कंप….. तथा चार लोग गंभीर रूप से घायल……

रायपुर 5 Aug 2021 । उरला में तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार पिता-पुत्र को रौंदते हुये सड़क किनारे खड़े लोगांे को टक्कर मार दी है। हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी है, जबकि सड़क किनारे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। घटना उरला थाना क्षेत्र के पठारीडीह की है।
जानकारी के मुताबिक बेमेतरा बेरला निवासी जयप्रकाश साहू 35वर्ष अपने पुत्र रूपेश कुमार साहू 8 वर्ष के साथ बाइक में सवार होकर बेमेतरा से गुढ़ियारी रामनगर आ रहा था। इस दौरान पठारीडीह के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बाप बेटे को रौंद दिया।घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।तथा वहीं ट्रक बाइक सवार बाप बेटे को रौंदते हुए चाय दुकान में चार लोगों को भी अपने चपेट में ले लिया जो काफी गंभीर बताये जा रहें है।पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रक मे फसें बाप बेटे को खीच कर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा अन्य घायल चाल लोगों को मेकाहारा अस्पताल इलाज के लिए भेजा है।