छत्तीसगढ़ / पत्नी घर में बना रहीं थीं खाना ,तभी पति आया घर और करने लगा घिनौनी हरकत ,पत्नी के मना करने पर हुआ ऐ…..आप भी हो जायेंगे हैरान…….

महासमुंद 7 Aug 2021 । एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसको जानकर हर कोई हैरान होने की बात कही जा रही है। महासमुंद जिले के पटेवा क्षेत्र के गांव सिंघोरी में पत्नी ने पति को घिनौनी हरकत करने से रोका तो पति ने पत्नी की बेदम पिटाई कर दी। पटेवा पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। घिनौनी हरकत ऐसा जो आपको सुनकर भी खराब लगेगा।
वहीं मिल रही जानकारी के अनुसार प्रार्थी रूखमणी बाई चेलक ग्राम सिंधौरी निवासी ने पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार को की सुबह घर में खाना बना रही थी, तभी मेरे पति प्रभुलाल चेलक बाहर से आया और पड़ोसी लालजी के घर में लेट्रिंग (शौच) करके फेंक रहा था। जिसे फेंकने से मना किया तो मेरा पति प्रभुलाल चेलक मेरे साथ मां बहन की गंदी-गंदी गाली गलौच कर घर में रखे डण्डा से मारपीट किया तथा जान से मारने की धमकी दिया।
महिला ने पुलिस को बताया कि मारपीट करने से उनके सिर, बाएं हाथ की कलाई में, पीठ में तथा बाएं पैर के जांघ में चोट लगी है। घटना को पड़ोस के प्यारी मारकण्डे, जीवन मारकण्डे, पुरूषोत्तम एवं आस पड़ोस के लोग देखे सुने है। इस दिलचस्प मामला को पटेवा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया है।