Uncategorizedछत्तीसगढ़जाजंगीर चांपा

सड़क किनारे खेल रहे बच्चें को बस ने कुचला ,मौके पर दर्दनाक मौत…..

जांजगीर 27 Aug 2021। अनियंत्रित वाहनों की वजह से आय दिन लगातार दुर्घटना सामने आ रही है।वहीं ताजा मामला डभरा क्षेत्र का है।जहाँ सड़क किनारे खेल रहे एक बच्चे को बस ने कुचल दिया। इसके चलते बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर पहुंच गए। लोगों को समझाकर जाम खुलवाया गया। परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है। पुलिस ने बस जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है।

घटना की बात क्षेत्र में आग की तरह फैल गई लोगों इकट्ठा होकर लगभग तीन घंटे तक चक्का जाम कर हंगामा किया।पुलिस ने किसी तरह समझाईश दी ।वहीं क्षेत्र मे हुए घटना से शोक की लहर हैं।

Back to top button