Uncategorizedछत्तीसगढ़सारंगढ़

26 जून टिकाकरण महाभियान को सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज के गाँव पहुंचे कलेक्टर भीमसिंह

सारंगढ़ 27 jun 2021। 26 जून को कोरोना टीकाकरण महाअभियान में रायगढ़ जिले में लाखों टीकाकरण हुवा जहां जिले के कलेक्टर भीमसिंह सारंगढ़ के ग्राम पचपेड़ी पहुंचे जो सभापति जिला पंचायत रायगढ़ अनिका बिनोद भारद्वाज का गाँव है जहां अनिका भारद्वाज और उनके पति बिनोद भारद्वाज ने कलेक्टर की उपस्थिति में टिका का पहला डोज लगवाया और पूरे ग्रामवासियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित भी किया ।

कलेक्टर भीमसिंह दो बार पचपेड़ी के टीकाकरण में पहुंचे लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए और ग्रामीणजन ने बढ़चढ़कर हिस्सा भी लिया कलेक्टर के साथ अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ चौबे, तहसीलदार भगत, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद सारंगढ़ अभिषेक बनर्जी जहां उपसरपंच राजेश भारद्वाज, सरपंच प्रतिनिधि नन्दू कुर्रे, सचिव रामनारायण वर्मा, पंच सुमित्रा भारद्वाज, दुलेश्वरी टण्डन, धनेश्वरी महिलाने, उपासू लकड़ा, बबली लहरे, सुखनी तिर्की,करमहा उरांव, अंजू भारद्वाज,पटवारी उमेश पटेल,स्वास्थ्य विभाग किरण जांगड़े एवं सहायक कुंदन टंडन, शिक्षक चौहान सर, सिदार सर, एक्का मेडम, टोप्पो मेडम,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता त्रिवेणी भारद्वाज,मितानिन तिरिथमती केरकेट्टा,चंद्रिका महिलाने, सक्रिय महिला मीना टंडन,रुक्मणि टण्डन,मनीराम जांगड़े, राजाराम तिर्की, रितिक टण्डन,जितेंद्र भारद्वाज आदि लोगों ने रात 10 बजे तक टिका हेतु मोर्चा सम्हाले रखा।

Back to top button