सारंगढ़ कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर पंचायत ग्रुप में भ्रामक प्रचार थाने में हुई शिकायत……

सारंगढ 19 jun 2021 । सरकार लगातार प्रोत्साहित कर लोगो को जागरूक कर रहा है कि कोरोनो जैसे भयानक वायरस को बचने के लिए कोरोना का टीका लगवाकर इस संक्रमण को मात दे सके इसकी सारी जानकारी प्रत्येक पंचायतो में मुनादी करवा कर व सरपंच और सचिव जिसमे पंच, शिक्षक ,मितानिन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सामाजिक कार्यकर्ता ऐसे बहुत सारे विभाग के कर्मचारियों की अलग अलग ड्यूटी लगाकर वैक्सीनेशन लगवाने के लिए लोगो को प्रोत्साहित करते दिख रहे है ।
ग्रुप में डाला गया पोस्ट का स्क्रीन् शार्ट

तो वही एक बड़ा मामला सारंगढ के ग्राम पंचायत हरदी वार्ड नं.16 के पंच ओम प्रकाश निराला ने ग्राम पंचायत हरदी के नाम से बने ‘व्हाट्सएप्प ग्रुप’ में भ्रामक जानकारी पोस्ट कर दिए जिस पोस्ट को पढ़ते ही ग्रुप में जुड़े मेम्बर और वैक्सीनेशन लगवाए लोगो मे डर का माहौल व्याप्त हो गया । जिस पोस्ट को शेयर किया गया है जिस में ऐसे ऐसे शब्दो का उपयोग हुआ है। पढ़ते ही लोगो मे भयानक डर का माहौल क्रिएट हो गया जिसमे लिखा है कि “सभी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोगो का अगले दो सालों में मरना तय है” इसके अलावा बहुत सारे शब्दों का उपयोग किया गया है जिस को ओमप्रकाश निराला द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया गया शेयर करते ही ग्रुप में अफरा-तफरी मच गई वही ग्राम के जुड़े व्यक्तियो का कॉमेंट आना शुरू हुआ जवाब भी दिया कि ऐसे मत भेजो हम लोग वैक्सीन लगवा चुके है ,हमे भयभीत मत करो ऐसे पोस्ट से वैक्सीन लगवा चुके व्यक्तियो के अंदर डर काफी बढ़ चुका है।
आपको बता दे कि इस पोस्ट को भेजने वाले कोई अनपढ या अनजान व्यक्ति नही बल्कि पढा लिखा और ग्राम वार्ड मुख्या पंच है जिन्होंने ग्रुप में पोस्ट को साझा किया है।

वार्ड नं 16 का पंच जिन्होंने साझा किया भ्रामक जानकारी
कोरोना के नाम से ही लोगो के बीच ऐसे डर बन जाता है कि अपने परिवार की चिंता सभी को सताने लगता है जिससे बचने के लिए सरकार ने सभी के लिए वैक्सीनेशन लगवाने के लिए अलग अलग विभाग के कर्मचारियों को नियुक्त कर कोरोना टिका लगवाने व गाइड लाइन का पालन करवाने की जिम्मेदारी सौपा गया है, जिसमे पंच भी शामिल है क्योंकि पंचायतो में पंच का प्रमुख स्थान माना जाता है। लेकिन इस पंचायत में पंच से इतना बढ़ा भूल आखिर कैसे हो सकता है कही न कही इसमे भ्रम फैलाने के लिए ही पोस्ट को साझा किया गया है। जब ग्रुप में इस तरह का पोस्ट साझा हुआ उसके बाद गांव के जुड़े व्यक्तियो में डर व्याप्त हो गया।

शिकायत कर्ता सुरेंद्र मनहर (सामाजिक कार्यकर्ता)
” 26 मई को योग गुरु राम देव के खिलाफ भी शिकायत हुई है जिसपे बुधवार को गैर जमानती धाराओ के तहत रायपुर सिविल लाइन्स थाने में मामला पंजीबद्ध हुआ।योग गुरु रामदेव ने भी कोरोना से सम्बंधित सवाल उठाया था जो सन्देह फैलाने के लिए काफी थी जिस पे डॉक्टर राकेश गुप्ता ने ही थाने में सूचना दिया”
योग गुरु रामदेव के खिलाफ FIR दर्ज
‘पंच द्वारा साझा किया हुआ पोस्ट केंद्रीय महामारी एक्ट के तहत राजद्रोह,विद्वेष की भावना से दुष्प्रचार और स्वास्थ्य सेवाएं से जुड़े लोगों के खिलाफ आमजन को उकसाने का मामला दर्ज होना नजर आती है।।
ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र मनहर ने इसकी सूचना सारंगढ थाने में दे दी है सरकार हर एंगल से व्यक्तियो के जान बचाने के लिए हर एक सम्भव कोशिस कर रही है जिस बीच मे ग्राम हरदी का पंच ने इतना बढ़ा पोस्ट साझा कर दिया जिससे लोगो मे डर बनता जा रहा है । बता दे कि छत्तीसगढ़ के सभी थानों में कोरोना से जुड़ी भ्रामक जानकारी पोस्ट करने वालो के ऊपर मामला पंजीबद्ध किया गया है। अगर अनपढ व्यक्ति रहता तो इनको कुछ रियायद मिल जाता लेकिन ये तो वार्ड मेम्बर 16 का पंच है यही नही इनके ऊपर कारवाही के साथ ही साथ इनका पद के ऊपर भी संकट मंडरा रहा है।
थाना में सूचना
ग्राम में यह भी शोर गुल है कि, जो मिली जानकारी के मुताबित वार्ड नं 16 का पंच ओमप्रकाश निराला ने अभी तक कोरोना का टीका नही लगवाया है।