प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस

युवा कांग्रेस सारंगढ़ ने 6 किलोमीटर पैदल मार्च किया तो एनएसयूआई ने मुख्य चौराहा में बनाया चाय
सारंगढ़ 18 sep 2021 । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया पूरे प्रदेश में नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में कांग्रेसी ने बड़े जोश से मनाएं कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गुस्सा सड़क पर दिख रहा था गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सारंगढ़ युवा कांग्रेसी एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया!
युवा कांग्रेस सारंगढ़ ने 6 किलोमीटर पैदल मार्च किया तो एनएसयूआई ने मुख्य चौराहा में बनाया चाय-
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सारंगढ़ युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता की अगुवाई में पूरे सारंगढ़ शहर में पैदल मार्च किया गया तत्पश्चात 6 किलोमीटर पैदल यात्रा करके जन-जन तक राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के एजेंडे को बताया गया वहीं सारंगढ़ एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश सचिव शुभम वाजपेई की अगुवाई में सारंगढ़ के हृदय स्थल भारत माता चौक में चाय बना कर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया गया इस दोनों कार्यक्रम में कांग्रेश के कई दिग्गज राजनेता उपस्थित रहे साथ ही केंद्र के मोदी सरकार के ऊपर जमकर तीखा हमला किया!

उक्त कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण)अरुण मालाकार, राकेश पटेल (कोषाध्यक्ष), मुकेश साहू (कांग्रेस प्रवक्ता) राजकमल अग्रवाल जिला महासचिव युवा कांग्रेस रायगढ़, राजू यादव जिला महासचिव युवा कांग्रेस रायगढ़, महेंद्र गुप्ता अध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा सारंगढ़,महाराज कन्हैया लाल,रामसिंह ठाकुर उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा सारंगढ़,सतीस श्रीवास महासचिव युवा कांग्रेस, कामेश लहरे महासचिव युवा कांग्रेस, सरिता मल्होत्रा महासचिव युवा कांग्रेस, मंयक पटेल महासचिव युवा कांग्रेस, श्रावण थूरिया महासचिव युवा कांग्रेस,केशव महिलाने सोशल मीडिया संयोजक युवा कांग्रेस विधानसभा सारंगढ़, नवीन यादव ब्लॉक संयोजक युवा कांग्रेस सारंगढ़, रामेश्वर चंद्रा ब्लॉक संयोजक युवा कांग्रेस सारंगढ़,चमार सिह राजपूत, गजु यादव, विजय सिदार, निल कुर्रे, अनिल दास महंत, दुर्गेश अजय bdc,दुर्गेश पटेल, अरविंद पटेल, रोहित महिलाने bdc, विपिन महेश, तूफान चौहान, रामनारायण साहू, दीपक साहू,धनेश, नीलू प्रधान, अजय लक्षमें,पप्पू चंद्रा, प्रफुल जायसवाल, देव नारायण पटेल, वीरू महंत, नागेश अजय, भूपेंद्र जाटवर, नरेश बंजारे, राजू, शत्रुघ्न भारद्वाज, छविलाल जायसवाल, देवनारायण पटेल, रिकी यादव ,ओमप्रकाश पटेल ,हेमंत मनहर महेंद्र पटेल, दिलीप भोई ,धनेश्वर जयसवाल ,गुलशन अरिल्ले,अजय कार्यकर्ता एवं एनएसयूआई प्रदेश सचिवशुभम बाजपेयी , अभिषेक शर्मा , हेमंत चंद्रा , मुकेश साहू , बाबू स्वर्णकार , आशीष नंदे , जितेंद्र पुराईन , राजेन्द्र वारे , योगेश मनहर, सोमू यादव, विशाल आनंद , विकाश मालाकार , मिथलेश गोस्वामी , सिद्धू गोपाल , सौरभ बरेठ , सागर दीवान , सूरज जांगड़े , गणेश अजगल्ले , सौरभ चौहान , रितिक सिंह , राहुल मैत्री , आशु ठाकुर , देवांशु यादव , सोनू काठे , पकलु निषाद , अरविंद मनहर , इराक तांडे , रूपेंद्र दास , स्नेहिल यादव आदि,अन्य साथी उपस्थित रहे।
