Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़
19 वर्षीय युवक की घर में मिली लाश , जांच में जुटी पुलिस….!

बेमेतरा। जिले के चंदनु थाना क्षेत्र में लगातार हत्या की वारदात सामने आ रही हैं।तो वहीं कल शाम एक बार फिर चंदनु थाना क्षेत्र से करीब 3 किलोमीटर दूर बिटकुली में देखने को मिली। देर शाम किशन साहू पिता नकुल साहू 19 वर्षीय की मृत अवस्था मे उनके ही घर मे लाश मिली है।
तो वहीं मिली जानकारी मिलते ही मौके पर सुबह बेमेतरा एसपी चंदनु थाना टीआई सहित पूरी दल बल के साथ घटना स्थल पहुचकर डॉग स्कॉड के साथ घटना स्थल का जायजा लेकर बारीकी से जांच प्रारम्भ किया गया। और मृत बॉडी का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र नवागढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।