Uncategorizedकोसीरक्राइमछत्तीसगढ़
सारंगढ़ करील बेच रहे युवक की बाइक से गिरने से मौत , क्षेत्र में मचा हड़कंप……..

सारंगढ 5 Aug 2021 । सारंगढ़ अन्तर्गत आने वाले ग्राम चुरेला के 40 वर्षीय युवक अपने डिस्कवर बाइक से अंडोला ग्राम क्षेत्र में करील बेचन गया था मृतक ने अपने बाइक से घूम घूम कर करील बेच रहा था कि दोपहर 3 बजे ग्राम अंडोला के मेन रोड में प्रकाश चंद्रा के घर के सामने मृतक करील बेचने वाला मोटर सायकल से मेन रोड में स्वयं गिरने से चोट आने से घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गया ।
जिसकी शव को रोड किनारे पर रखा गया था ग्राम अंडोला के कोटवार द्वारा कोसीर थाना में सूचना दिया कि तिलकराम महिलाने पिता नन्द लाल महिलाने उम्र 40 वर्ष साकिन चुरेला थाना सारंगढ गिरने से मृतयु हो गया जिसकी सूचना पर धारा 304 a का अपराध पाए जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है । कायमी की सूचना मजिस्ट्रेट मजाज को भेजी जाती है।