Uncategorizedसारंगढ़
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने सारंगढ़ जनपद के इस पंचायत सचिव को किया निलंबित पढ़िए आखिर क्या है, निलंबित की वजह………

सारंगढ़ 2 मई 2021।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने जनपद पंचायत सारंगढ़ ग्राम पंचायत मौहाढोढ़ा के ग्राम पंचायत सचिव श्री चमरूराम बरिहा को ग्राम पंचायत सचिवों की साप्ताहिक बैठक में अनुपस्थित रहने, कोविड-19 वेक्सीनेशन की जानकारी नहीं देने, ग्राम पंचायत स्तर पर दिव्यांगजनों का सर्वेक्षण कर पंजी संधारित नहीं करने, वर्ष 2021-22 का वार्षिक बजट अनुमोदन हेतु प्रस्तुत नहीं करने एवं अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत सारंगढ़ निर्धारित किया गया है।