Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़
बाइक सवार पिता-पुत्र को नशे में धूत चालक ने मारी ज़ोरदार टक्कर , पिता की हालत गंभीर पुत्र की दर्दनाक मौत…।

भिलाई : शराब के नशे में कार चला रहे युवक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी ज़ोरदार टक्कर घटना में पिता की हालत गंभीर और पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । तथा वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ को शांत कराया शव का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भेज दिया मामले में कार चालक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।
इस दौरान कार सीजी 04 जेएस 8736 के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्व वाहन चलाते हुए सिकोला मार्ग के पास बाइक सवार पिता-पुत्र को ठोकर मार दी टक्कर इतनी जोरदार था कि पिता तोमन साहू सड़क के बीच जा गिरा जो गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं पुत्र गगन की मौके पर ही मौत हो गई घटना के समय कार चालक शराब के नशे में था।