Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

● शराब के नशे में ट्रेलर ड्रायवर बालक को ठोंकर मारकर किया घायल, बिजली खम्भों और खड़ी स्कूटी को भी मारा ठोंकर…

गैर इरादतन हत्या का प्रयास सहित तीन मामलों में आरोपी ट्रेलर ड्रायवर गिरफ्तार

*रायगढ़* 8 Dec 2021 । दिनांक 06/12/2021 के सुबह *ट्रेलर क्रमांक CG13 L-1850 का चालक* थाना तमनार अन्तर्गत शराब के नशे में वाहन चलाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमनार के बाहर 07 साल के बच्चे को ठोंकर मारकर घायल कर दिया और आगे बढ़ते हुए पटनायक मोहल्ला में लगे 06 खंभे एवं तारों को क्षतिग्रस्त कर घर के बाहर खड़ी स्कुटी को भी ठोंकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया ।

मामले में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक एल.पी. पटेल द्वारा पीड़ितों के आवेदन पत्र पर ट्रक ड्रायवर आरोपी *राम पासवान पिता सोहराज पासवान उम्र 33 वर्ष निवासी गोरखा थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़* के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का प्रयास सहित तीन मामलें क्रमश: 368/2021 धारा 431 IPC 139 विद्युत अधिनियम, अप.क्र. 369/2021 धारा 183, 431 IPC एवं अप.क्र. 370/2021 धारा 370 IPC दर्ज कर सभी मामलों में धारा 185 MV Act जोड़ी गई है । आरोपी ट्रक ड्रायवर राम पासवान को आज गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है

Back to top button