सूखे की आशंका से किसानों के फूलने लगें हैं हाँथ-पांव …..देखिए विडिओ….

अल्प वर्षा के कारण सूखने लगे खेत
सारंगढ़ 26 Aug 2021 ।रायगढ़,जिले में अल्प वर्षा के कारण खेती किसानी का काम पिछड़ने लगा है। जबकि खेतो में कड़ी मेहनत करने के बाद भी फसल नही बढ़ने से किसानों के सामने समश्याएँ खड़ी होने लगी है। आम तौर पर हर साल अगस्त के महीने में लगभग 2 से 3 फीट धान फसल में बाढ़ आ जाती है। लेकिन इस बार अधिकांश खेतों में धान की फसल महज 2 से 3 इंच ही बढ़ पाई है।
इस समस्या को लेकर हमने sarangarh अंतर्गत के पास स्थित गांव टमटोरा, कटेली,कोतमरा के किसानो से चर्चा की तो पाया कि इलाके में सूखे की संभावना से किसानों के हाँथ-पांव फूलने लगे है। अल्प वर्षा के कारण जहां खेत सूखने लगे है,वहीं क्षेत्र के नदी-नाले और तालाबों में पानी बेहद कम पानी उपलब्ध है। किसानों का कहना है कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो गांव के सभी तलाब बमुश्किल सितंबर अक्टूबर में ही सुख जाएंगे। स्थानीय किसानों की उम्मीदें अब टूटने लगी है,अब उन्हें सरकार से सहायता की अपेक्षा हैं।
